राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
जालौन। कालपी जालौन रविवार को एसओजी / सर्विलांस एवं थाना कालपी पुलिस द्वारा थाना कालपी क्षेत्रान्तर्गत कालपी से मगरौल जाने वाले रास्ते में जौंधर पुल के पास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार 01 बदमाश को जब रोका गया,तो बदमाश द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई,बचाव में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर किए गए, जिसके परिणामस्वरूप जौंधर पुल मागरौल रोड कालपी के पास वांछित 25 हज़ार रुपए का इनामिया अभियुक्त ओमपाल कंजड़ पुत्र स्व0 अशोक कंजड़ निवासी कंजड़ कॉलोनी मुहल्ला नया पटेल नगर उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन गोली लगने से घायल हुआ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ओमपाल कंजड़ को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बार , 3 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस व 7200 रुपए नगद जिसमे 3200 रूपये कोतवाली उरई एवं 4000 रूपये कोतवाली कालपी क्षेत्र में हुई टप्पेबाज़ी की घटना से संबंधित एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त ओमपाल कंजड़ का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें मु0अ0स0 143/23 धारा 379,411 आईपीसी थाना कोतवाली कालपी तथा मु0अ0स0 363/23 धारा 379,411आईपीसी PS कोत0 उरई में दर्ज है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."