गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के साथ वायरल वीडियो को लेकर महिला ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई। महिला और जिलाध्यक्ष दोनों ने वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित करने की बात कही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
गोंडा – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर गोंडा में नया विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में वीडियो में दिखने वाली महिला ने छपिया थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि वीडियो को गलत संदर्भ में वायरल कर उसके और भाजपा नेता के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है।
महिला ने जारी किया स्पष्ट बयान
सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए महिला ने कहा, “वायरल वीडियो से मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। वीडियो को कुछ अज्ञात लोगों ने गलत मंशा से फैलाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मेरे बड़े भाई समान हैं और उनसे मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं। यदि यह सब नहीं रुका तो मैं मानहानि का मुकदमा करूंगी और जरूरत पड़ी तो महिला आयोग का दरवाजा खटखटाऊंगी।”
घटना का विवरण
घटना रात करीब सवा नौ बजे की बताई जा रही है। महिला के अनुसार, “मैं लखनऊ से लौट रही थी और गोंडा स्टेशन पर मेरी तबीयत बिगड़ने लगी। मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने अध्यक्ष जी को फोन किया और मदद मांगी। उन्होंने मुझे रिसीव किया और कार्यालय पर थोड़ी देर रुकने के लिए कहा। जैसे ही मैं सीढ़ियों से चढ़ रही थी, मेरी हिल वाली सैंडल फिसल गई और मैंने संतुलन खो दिया। अध्यक्ष जी ने मुझे सहारा दिया, जिससे मुझे चोट लगने से बचा लिया।”
भाजपा जिलाध्यक्ष का पक्ष
इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने भी सफाई देते हुए कहा, “महिला हमारी पार्टी की सक्रिय सदस्य है और पारिवारिक संबंधों के चलते उसने मुझसे मदद मांगी। मैंने इंसानियत के नाते उसे थोड़ी देर के लिए कार्यालय में रुकने दिया। सीढ़ियों पर चढ़ते समय जब वह फिसली तो मैंने सहारा दिया। इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। अगर किसी को इंसानियत दिखाना अपराध है तो मुझे कुछ नहीं कहना।”
पुलिस ने लिया संज्ञान
प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा ने पुष्टि की है कि महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।