नरैनी के रामलीला प्रांगण में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही भव्य और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। पूजा, आरती और प्रवचनों के साथ हुआ आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति।
नरैनी (रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार)। नरैनी के ऐतिहासिक रामलीला प्रांगण में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें आचार्य शिवओम जी ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथियों अवधेश मिश्रा, अनूप गौतम एवं कमला कांत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद, भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय और क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर रामकिशोर ने भी इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
वक्ताओं में प्रमुख रूप से अवधेश कुमार, कमला कांत और उमेश तिवारी ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परशुराम जी केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि धर्म और न्याय के प्रतीक थे।
इस अवसर पर सोनू करवरिया, प्रदीप शर्मा, आनंद पाण्डेय, ज्ञानेंद्र पांडेय, रविशंकर मिश्र, आमोद अवस्थी, विजय दीक्षित, दिलीप पांडेय, आदित्य सिंह, सोनू द्विवेदी, रवींद्र करवरिया, दिनेश तिवारी, विष्णु कांत करवरिया, प्रवीण गौतम, पप्पी गौतम, शुभम शुक्ला सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अंत में, कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे वातावरण पूर्णतः धार्मिक और भक्तिमय बन गया।