google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

यूपी में होली की धूम: अयोध्या में रामलला ने खेली फूलों की होली, काशी में विदेशी मेहमानों ने मनाया उत्सव

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
250 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

होली के रंगों से उत्तर प्रदेश सराबोर है। हर शहर में जश्न का माहौल है, लोग उल्लास के साथ होली मना रहे हैं। वहीं, इस बार 64 साल बाद होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क है।

अयोध्या में रामलला की अनोखी होली

अयोध्या में इस बार होली का नजारा बेहद खास रहा। भगवान रामलला ने फूलों की होली खेली, जिससे मंदिर परिसर रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर हो गया। खास बात यह रही कि इस बार रामलला को धनुष की जगह सोने की पिचकारी सौंपी गई। इसके अलावा, संतों ने भी श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली। इस आयोजन में पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी शामिल हुए।

गोरखपुर में सीएम योगी का गौ-सेवा और फगुआ गायन

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में गायों को गुलाल लगाया और बत्तख व मोरों को दाना खिलाया। वहीं, भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने फगुआ गीत गाकर माहौल को और भी उत्साहित बना दिया।

काशी में बाबा विश्वनाथ को गुलाल, विदेशी मेहमानों ने की मस्ती

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव को गुलाल चढ़ाया गया। यहां विदेशी पर्यटकों ने भी होली का आनंद उठाया। खासकर, यूक्रेन से आए बच्चों ने जमकर रंग खेला और इस पारंपरिक उत्सव का हिस्सा बने।

प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली, कानपुर में डीएम नाचे

प्रयागराज में लोगों ने कपड़ा फाड़ होली खेली और डीजे की धुन पर खूब झूमे। वहीं, कानपुर में जिलाधिकारी ने भी रंगों के इस त्योहार में भाग लिया और लोगों के साथ नाचते नजर आए।

संभल और मुरादाबाद में जश्न, शांति व्यवस्था पर नजर

संभल में डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए, जबकि मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया। मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी के पोस्टर लहराते हुए लोग नाचते नजर आए। इस पोस्टर पर लिखा था— “होली दिन भर होगी।”

होली और जुम्मे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चूंकि इस बार 64 साल बाद होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ा, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। सात जिलों में मस्जिदों, मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया। इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं।

विशेष रूप से बरेली में 109 मस्जिदों को ढका गया, जबकि 18 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया और दोपहर 2:30 बजे नमाज अदा की गई।

इस बार उत्तर प्रदेश में होली का उत्सव बेहद खास रहा। धार्मिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। लोग रंगों के इस पर्व में आनंदित हुए और परंपराओं को निभाते हुए उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

👉खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close