मसाला बेचकर बनाई अकूत संपत्ति, 100 घंटे से छापेमारी जारी; मशीनें गिन रहीं चोरी की रकम

510 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रसिद्ध पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी का तीसरा दिन जारी है। इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई में अब तक 50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है, जबकि 12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

आयकर विभाग की टीमें नकदी की गिनती के लिए विशेष मशीनें मंगाकर रकम की सटीक गणना कर रही हैं। इसके अलावा, अब तक की जांच में 1000 से अधिक फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ है, जिनमें से 100 से अधिक कंपनियां पान मसाला कारोबार से जुड़ी हुई हैं।

बड़े पैमाने पर जारी है जांच, 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने नवीन कुरेले के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 100 से अधिक अधिकारी जांच प्रक्रिया में शामिल हैं।

अब तक 28 संपत्तियों के दस्तावेज सामने आए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि टैक्स चोरी और काले धन के अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें।

नेपाल तक फैला है कारोबार, पड़ोसी कारोबारी से भी पूछताछ

जांच में यह भी सामने आया है कि नवीन कुरेले का कारोबार नेपाल तक फैला हुआ है। इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम कुरेले के पड़ोसी और मशहूर पान मसाला कारोबारी दीपक कोठारी से भी पूछताछ कर रही है।

दीपक कोठारी का घर नवीन कुरेले के ठीक बगल में है, जिससे अधिकारियों को संदेह है कि दोनों के व्यावसायिक लेन-देन और काले धन से संबंधित मामलों में कुछ गड़बड़ हो सकती है।

पहले भी हो चुकी है छापेमारी, परिवार ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कुरेले परिवार पर इस तरह की छापेमारी हुई है। इससे पहले भी दीपावली के समय उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी।

परिवार का आरोप है कि आयकर विभाग त्योहारों के दौरान ही छापेमारी क्यों करता है। उनका कहना है कि इस तरह की रेड से व्यापार को नुकसान होता है और कर्मचारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।

और बड़े खुलासों की संभावना, कार्रवाई जारी

फिलहाल आयकर विभाग की टीम अभी भी जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस छापेमारी में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

अगर टैक्स चोरी और काले धन से जुड़े और सबूत मिलते हैं, तो इस मामले में नवीन कुरेले और अन्य सहयोगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top