Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 9:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

किशोरियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के दो मामले, युवकों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

56 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

बांदा, नरैनी क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के दिवली गांव की है, जहां निवासी चुनवाद वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 जनवरी को जब वह खेत में काम कर रहे थे और उनकी पत्नी व बेटा बबेरू निमंत्रण में गए हुए थे, तब घर पर उनकी 17 वर्षीय पुत्री रोशनी अकेली थी। इसी दौरान, चित्रकूट निवासी अर्जुन उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना पड़मई गांव की है, जहां निवासी मुन्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ एक निमंत्रण में गई थीं। इस दौरान, उनकी 17 वर्षीय बेटी अनीता घर पर अकेली थी। दोपहर करीब दो बजे गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया। साथ ही, घर में रखे 50,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर भी चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़