Explore

Search
Close this search box.

Search

24 December 2024 8:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम. एकेडमी सलेमपुर में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का भव्य समापन, लेफ्टिनेंट विवेक कुमार यादव रहे मुख्य अतिथि

800 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। सलेमपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का समापन अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर नव नियुक्त लेफ्टिनेंट विवेक कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

भव्य स्वागत और शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट विवेक कुमार यादव, उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर पवन कुमार यादव, माता श्रीमती पूनम यादव और दादा रिटायर्ड सूबेदार मेजर हरिनाथ यादव का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने तिलक, माल्यार्पण और पुष्पवर्षा के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया।

इसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों का स्वागत किया।

मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कार वितरण

सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से प्रारंभ हुए इस आयोजन में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को मुख्य अतिथि, चेयरमैन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया। छात्रों को शील्ड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया।

खेलों में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

टीम गेम्स में विजेता:

कबड्डी: बालक सीनियर वर्ग: कक्षा 9, बालक जूनियर वर्ग: कक्षा 8, बालिका सीनियर वर्ग: कक्षा 11, बालिका जूनियर वर्ग: कक्षा 8, 

खो-खो: बालिका सीनियर वर्ग: कक्षा 9, बालिका जूनियर वर्ग: कक्षा 8, 

वॉलीबॉल: सीनियर वर्ग: कक्षा 11, जूनियर वर्ग: कक्षा 8

व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में विजेता:

100 मीटर रेस: नित्या और कृति (कक्षा 7)

बैडमिंटन:

बालिका वर्ग: प्रीति रौनियार

बालक वर्ग: सचिन गुप्ता

लूडो: अनुष्का और अनन्या

कैरम: अनन्या

स्लो साइकिल रेस: श्वेता (कक्षा 11) और महिमा (कक्षा 9)

टग ऑफ वॉर में विजेता:

बालिका वर्ग: कक्षा 9 की टीम

बालक वर्ग: कक्षा 11 की टीम

छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। विशेष रूप से अमन पांडेय, राज चौहान, विवेक, अभय, अयान, तेजश और अन्य छात्रों का खेल प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट विवेक कुमार यादव ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा, “जी.एम. एकेडमी न केवल शिक्षा में बल्कि खेल और छात्रों के समग्र विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह विद्यालय पूर्वांचल के लिए प्रेरणा का केंद्र है। मैं खुद इस विद्यालय से जुड़ा महसूस करता हूं और इसे अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं।”

अतिथियों और आयोजकों का आभार

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र और निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन अनन्या दीक्षित और अदिति पांडेय ने किया। आयोजन में राकेश मिश्रा, विभूषिका द्विवेदी, आशुतोष तिवारी, श्वेता राज और अन्य शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

संदेश और समापन

श्रीमती पूनम यादव ने छात्रों को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और मेहनत के साथ अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों के बीच हर्षोल्लास के साथ हुआ।

जी.एम. एकेडमी सलेमपुर ने शिक्षा और खेल के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास का जो मार्ग प्रशस्त किया है, वह न केवल जिले में बल्कि पूरे क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़