Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:42 am

गाने की फरमाईश पर उलझे बराती घराती, जमकर चल गए लाठी डंडे, दो की चली गई जान 

945 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बगघेलापुर गांव में विवाह समारोह के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के मौसेरे जीजा की मौत हो गई। इस घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

विवाह समारोह का जश्न और द्वारपूजा की तैयारी

बगघेलापुर गांव निवासी दिरगज सरोज की बेटी की शादी के लिए बारात कौशांबी के चरवा गांव से आई थी। बारात के आगमन के साथ ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल था। बाराती और घराती नाच-गाकर द्वारपूजा की रस्म के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान डीजे पर मनपसंद गाने बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद ने लिया हिंसक रूप

मामूली कहासुनी जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। बाराती और घराती, जिनमें से कई लोग नशे में थे, एक-दूसरे पर टूट पड़े। लाठी-डंडे चलने लगे और समारोह का माहौल भयावह हो गया।

जब झगड़ा बढ़ता देख दुल्हन के मौसेरे जीजा बब्लू और उनके दोस्त रोहित तथा जसमन बीच-बचाव करने आए, तो गुस्साए बारातियों ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान बब्लू की मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान बब्लू ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने विवाह की खुशियों को मातम में बदल दिया। दुल्हन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और शादी की रस्में अधूरी रह गईं।

पुलिस कार्रवाई और एफआईआर दर्ज

मृतक बब्लू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के गाड़ी चालक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना ने समाज में विवाह समारोह के दौरान बढ़ते विवादों और नशे के दुष्परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment