थोड़ा लेट ही तो आया था स्कूल, इतनी बेरहमी से हुई पीटाई कि हाथ हो गया फ्रैक्चर

299 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक निजी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महज 15 मिनट देर से स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से इस कदर पीटा कि उसका हाथ फैक्चर हो गया। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

कौशांबी जिले के चौरा निदूरा गांव निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा का 14 वर्षीय बेटा प्रियांशु कुशवाहा अजुहा स्थित लिटिल ब्लॉसम्स कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। वह प्रतिदिन साइकिल से स्कूल जाता है। शनिवार को भी वह निर्धारित समय पर घर से निकला, लेकिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण सड़कों पर भारी जाम लगा था। इसी कारण वह स्कूल पहुंचने में 15 मिनट की देरी कर बैठा।

स्कूल पहुंचते ही प्रबंधक जगदीश केसरवानी को प्रियांशु की देरी नागवार गुजरी। गुस्से में आग-बबूला होकर उन्होंने छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी निर्मम थी कि छात्र का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। जब परिजनों ने चिकित्सकीय जांच कराई, तो डॉक्टरों ने हड्डी टूटने की आशंका जताई।

पिता को भी किया अपमानित

जब प्रियांशु के पिता ओमप्रकाश कुशवाहा को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर मामले की शिकायत करनी चाही। लेकिन आरोप है कि प्रबंधक ने उनके साथ भी अभद्र भाषा में बात की और अपमानित किया। इससे आक्रोशित पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की।

पुलिस की प्रतिक्रिया

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। कोतवाली प्रभारी सैनी बृजेश करवरिया ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने जिले में शिक्षा संस्थानों में अनुशासन के नाम पर बच्चों के साथ होने वाली हिंसक दंडात्मक रवैये को लेकर सवाल पैदा कर दिए हैं

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top