जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव का निवासी तुषार कुमार, मऊ जिले के हाफिजपुर की रहने वाली सोनम यादव (बदला हुआ नाम) से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आया था।
धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए, और मात्र दो महीनों के भीतर सोनम ने तुषार से मिलने की इच्छा जाहिर की। तुषार इस मुलाकात के लिए तुरंत तैयार हो गया।
सोनम ने उसे रात के समय गूगल लोकेशन भेजकर अपने घर बुला लिया। प्रेमी तुषार रात के लगभग 3 बजे बलिया से मऊ आकर सोनम से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन यहां एक अनहोनी घटित हो गई। सोनम के कमरे में जाने के बजाय तुषार गलती से उसकी मां के कमरे में पहुंच गया।
सोनम की मां ने जब अपने कमरे में एक अनजान युवक को देखा, तो वे घबरा गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस शोरगुल से घर और पड़ोस के लोग भी जाग गए। सभी ने तुषार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से बचने के लिए तुषार ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद गांव वालों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर तुषार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तुषार ने गूगल लोकेशन के जरिए सोनम के घर का रास्ता ढूंढा था, लेकिन गलती से वह सोनम के कमरे में न जाकर उसकी मां के कमरे में चला गया। यह माना जा रहा है कि गूगल लोकेशन की गड़बड़ी के कारण यह भ्रम हुआ, जिसके चलते यह अप्रिय घटना घटित हुई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."