कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बांदा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की आसरा आवास कॉलोनी में हुई, जहां 40 वर्षीय मुकेश साहू ने अपने घर के कमरे में पंखे की हुक से लटककर जीवन समाप्त कर लिया।
घटना का आरंभ तब हुआ जब मुकेश शराब के नशे में लगातार चार दिनों से घर में हंगामा कर रहा था। उसकी पत्नी रीता और साली ने इस उत्पात से परेशान होकर मुकेश की पिटाई की, जिससे आहत होकर मुकेश ने पत्नी को घर से निकाल दिया। रीता उसी कॉलोनी में किसी अन्य के घर में रह रही थी। घटना के दिन मुकेश अकेला घर पर था। कुछ युवक दशहरा मेले के लिए चंदा मांगने उसके घर पहुंचे और उसे फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत रीता और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुकेश के बहनोई राजेश साहू का कहना है कि मुकेश लंबे समय से शराब की लत से पीड़ित था, और इसी लत के कारण उसका घरेलू जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। दो दिन पहले ही पत्नी रीता और साली ने मिलकर उसकी पिटाई की थी, जिसके बाद उसने रीता को घर से बाहर कर दिया था। पिटाई से आहत होकर मुकेश ने यह घातक कदम उठाया।
दूसरी ओर, पत्नी रीता ने बताया कि मुकेश लगातार चार दिनों से नशे में धुत होकर घर में उत्पात मचा रहा था, जिसके चलते उसे घर से बाहर निकालना पड़ा। झगड़े के दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। रीता का कहना है कि नशे की हालत में ही मुकेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."