इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी, देवरिया: वार्ड नंबर 11 स्थित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के गेट के पास चल रहे दशहरा नवरात्र मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर भव्य रूप से सजाए गए पंडाल में बाल रूपी दुर्गा माता का झूले पर दर्शन किया गया, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। दूर-दूर से आई महिलाएं और भक्तगण माता रानी को झूला झुलाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे, और अपनी बारी का इंतजार करते हुए श्रद्धा से भरे हुए दिखे।
पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा और श्रद्धालुओं की मदद करता नजर आया। बाल रूपी दुर्गा माता का यह विशेष आयोजन नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा किया गया था, जो इस क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।
नवदुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष हर्षित जायसवाल, व्यवस्थापक राहुल वर्मा और संरक्षक आशीष जायसवाल के साथ अन्य सदस्यों जैसे दुर्गा मद्धेशिया, अनूप जायसवाल, सूर्यभान वर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, अरविंद प्रजापति, और गजानन मिश्र ने इस भव्य पंडाल की सजावट और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते हुए, पंडाल में रात भर श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। इस आयोजन का समापन दुर्गा माता की विदाई के साथ 16 अक्टूबर, बुधवार को शाम 4 बजे भाटपार रानी के सभी वार्डों से किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."