google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उन्नाव

बड़े शातिर दिमाग निकले ये गाँव के भोले भाले युवक…लोगों के 400 करोड़ उचक लिए और डकार भी नहीं…हिला देने वाली है खबर

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
165 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 400 करोड रुपए ठगी का मामला सामने आया है। यह रुपए हरदोई, कानपुर, बांगरमऊ, सुरसेनी, जोगीकोट, मऊ, कन्नौज, मल्लावां आदि के रहने वाले लोगों का है। इनकी संख्या करीब 200 है। इस संबंध में एक मुकदमा मई 2024 में दर्ज किया गया था। अंजुम अली पुत्र सोनेलाल निवासी मोहल्ला खत्रियाना गंज मुरादाबाद बांगरमऊ ने अपनी तहरीर में बताया कि नामजद आरोपियों ने ट्रेडिंग और एप में पैसा लगाने के लिए प्रलोभन दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल भी दिखाया। 

बताया कि ट्रेडिंग एवं एप के माध्यम से उन्होंने यह कमाया है। अरबाज उर्फ कासान और अदनान ने सबसे पहले आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख लिये। यह पैसा सना अब्दुलहक खान के एचडीएफसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराया था। 

विपक्षी गणों ने भरोसा जीतने के लिए मुनाफा सहित उसे रकम वापस कर दी। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अंजुम अली ने बताया कि पहली बार लगाए गए रूपए मुनाफा सहित वापस करने के बाद कहा कि और पैसे लगाओ और दूसरों को भी इस संबंध में जानकारी दो। 

लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने बाजार, रिश्तेदार, मित्रों के धीरे-धीरे करके करीब 2 करोड़ रुपए अलग-अलग तारीख में जमा कराया। जिसमें खाताधारक फहीम खान, सना अब्दुलहक खान, आफरीन पुत्री इकबालुद्दीन, अदनान खान, अरबाज इंटरप्राइजेज, उमर, तनवीर, नाजरीन बेगम आदि के खातों में जमा किए गए थे।

अंजुम अली ने बताया कि यह पैसे यूपीआई, बैंक ट्रांसफर और कई लोगों की गवाही में दिए गए थे। 

गवाहों में आलम पुत्र फैयाज निवासी उन्नाव, राजू पुत्र डॉ समीर निवासी फतेहपुर खालसा उन्नाव, मोबीन खान पुत्र शमशाद खान निवासी गंज मुरादाबाद उन्नाव, सुशील पुत्र रामाश्रय निवासी सुल्तानपुर हरदोई, रामवती पत्नी रामाश्रय निवासी सुल्तानपुर हरदोई, हसीब अहमद पुत्र रफीक निवासी हरदोई शामिल है। 

कई महीने बीतने के बाद जब मुनाफा और मूलधन नहीं लौटाया गया तो उन्होंने तगादा किया। पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। एक के बाद एक नई तिथि मिलती रही। पर पैसा नहीं मिला।

अंजुम अली ने बताया कि उसने लोगों से उधार और ब्याज में रुपए लिए थे। 20 अप्रैल 2024 को वह लोग उनके घर पहुंच गए। जिसमें इमरान, नफीस, अमीन, आजम, मज्जन, सज्जन, अहमद, सलमान, हसीन, गुफरान, अमन, मुन्ना, इशरत, आकाश, सुशील, बन्नू आदि शामिल है। 

इन लोगों के सामने अरबाज, अदनान, अनवरुद्दीन, अयाजुद्दीन ने कहा कि हम सभी आपके रूपए के जिम्मेदार हैं। जल्द ही आप लोगों को पैसा वापस मिल जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद सभी लोग वापस चले गए। लेकिन नामजद आरोपियों ने उसे रोक लिया और धमकी देते हुए कहा कि मेरी बेइज्जती करने के लिए इनको लाए थे। अब तुम लोगों को पैसा नहीं मिलेगा और अगर शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगे, लाश भी नहीं मिलेगी।

इस संबंध में बांगरमऊ कोतवाली में 15 मई 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। चार को नामजद किया गया था। जिनमें अरबाज उर्फ कासान, अदनान पुत्र गण अनवारुद्दीन उर्फ राजू, अनवारुद्दीन उर्फ राजू और अयाजुद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन निवासी गण कस्बा गंजमुरादाबाद बांगरमऊ शामिल थे। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई ना होता देख पाई पाई को मोहताज पीड़ित आरोपी के घर पर पहुंच गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझकर मामला शांत कराया।

क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी?

कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ ने बताया कि यह एक संगठित अपराध है। इसी हिसाब से विवेचना भी की जा रही है। बीते 14 अगस्त को हुई मारपीट की घटना को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।‌ शान अली पुत्र शहजाद अली का खुद का रुपए नहीं लगा है। लेकिन इनके माध्यम से लोगों ने पैसा लगा है। ‌जैसे-जैसे एविडेंस मिल रहे हैं, कार्रवाई की जा रही है।

गिरोह के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ BUDS Act सहित अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में पीड़ितों ने बताया कि उन्हें लालच दिया गया था कि मुनाफा कमाने के लिए अधिक से अधिक पैसे जमा करें। यह पैसे यूपीआई, बैंक ट्रांसफर करके दिए गए थे। 

करीब 200 लोगों ने पैसे लगाए थे। इस संबंध में 15 में 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके पहले भी ठगी के मामले में अंजुम के परिवार के सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। अब मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ‌

बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि ठगी के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय अंजुम अली पुत्र सोनेलाल निवासी खत्रियाना कस्बा गंज मुरादाबाद बांगरमऊ को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 406 /504 /506 और 3/5/21/23 BUDS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार अंजुम अली को हरदोई बाईपास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।

बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि अंजुम अली के खिलाफ बांगरमऊ कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें भारतीय न्याय संहिता के दो मुकदमे और आईपीसी के तीन मुकदमे हैं। ‌

पूरे मामले की जांच की जा रही है। अबतक कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र पांडे कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close