Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जायदाद की लालच में पीएसी के सिपाही ने साले को गोली मारी, लाश ठिकाने लगा कर परिवार संग मनाया मातम

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

मेरठ, उत्तर प्रदेश में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के एक सिपाही ने अपनी ही साले की हत्या कर दी। आरोपी का नाम तनुज कुमार है, जो पीएसी में डीआईजी के ड्राइवर के रूप में तैनात है। तनुज पर आरोप है कि उसने अपने साले, विवेक, की हत्या प्रॉपर्टी हथियाने के लालच में की।

विवेक, जो गुरुग्राम में मॉडलिंग करता था, मेरठ की एक हाई प्रोफाइल कॉलोनी में तनुज के साथ रहता था। कुछ दिन पहले विवेक अचानक गायब हो गया, जिससे उसके परिवार में चिंता फैल गई। बाद में उसकी लाश मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में नाले के किनारे पड़ी मिली। 

विवेक की हत्या से परिवार में हड़कंप मच गया और तनुज ने खुद भी हत्या के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव बनाया। लेकिन, जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

पुलिस की जांच में पता चला कि विवेक की हत्या के पीछे तनुज का हाथ था। विवेक की करोड़ों की जमीन को हथियाने के इरादे से तनुज ने उसकी हत्या की। 

दरअसल, विवेक अपनी काफी जमीन पहले ही बेच चुका था और बाकी जमीन भी बेचना चाहता था। लेकिन तनुज इस फैसले से नाराज था और उसने विवेक को जमीन बेचने से रोकने की कोशिश की। जब विवेक ने उसकी बात नहीं मानी, तो तनुज ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

घटना के दिन, तनुज ने पहले अपने साले के साथ शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। तनुज ने विवेक को नाले के पास ले जाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

तनुज ने इस हत्या को छिपाने की कोशिश की और परिवार के साथ मिलकर हत्या का मातम भी मनाने लगा। लेकिन पुलिस की जांच में कई सबूत मिले, जिनके आधार पर तनुज को गिरफ्तार कर लिया गया।

मेरठ पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की और आरोपी तनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़