Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 9:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध रूप से चल रहे मेडिकल हाल, पैथोलॉजी सेंटर तथा फर्जी अस्पतालों की जांच कर होगी कार्रवाई

29 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आज़मगढ़, उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निजामाबाद का औचक निरीक्षण किया। मौके पर प्रभारी डॉक्टर सुशील मौर्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और साथ ही प्रभारी डॉक्टर को निर्देशित किया कि कोई भी निजी अस्पताल का कर्मचारी अस्पताल के अंदर कार्य करते हुए और किसी भी मरीज को बाहर से दवा के लिए पर्चा लिखा जाएगा ऐसा होने पर होगी कार्रवाई।

निजामाबाद के साथ ही तहबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां डॉक्टर सुशील अग्रहरी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे शेष जगह पर भी सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। यहां भी डॉक्टर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बाहर से दवा के लिए कोई भी पर्ची ना लिखी जाए हर मरीज को अस्पताल के स्तर पर दवा दी जाए अस्पताल में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति से काम ना लिया जाए।

उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने कहा कि तहसील क्षेत्र के सभी अस्पतालों का इसी तरह औचक निरीक्षण होता रहेगा तथा तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल हाल, पैथोलॉजी सेंटर तथा फर्जी अस्पतालों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़