संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह चर्चा में आए जब उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी जान का खतरा बताया।
हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हुई है जिसमें वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। यह फोटो शनिवार की बताई जा रही है जब उन्होंने लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम के कार्यालय पर मुलाकात की थी।
इस फोटो के वायरल होने के बाद फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं और क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मिलना जरूरी होता है। वे पहले भी कई बार पार्टी और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे मिलते रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है।
फतेह बहादुर सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी मुलाकात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि केशव प्रसाद मौर्य के साथ वाली फोटो वायरल हो गई।
इस फोटो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में कई प्रकार की चर्चाएँ शुरू हो गईं। विधायक ने कहा कि जल्द ही वह इस मामले का खुलासा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है। विधायक ने एक निजी चैनल के माध्यम से बताया कि उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने 12 दिन पहले एक पत्र देकर प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया था। जल्द ही वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सारी परिस्थितियों से अवगत कराएंगे, क्योंकि उन्हें प्रशासन और पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पीपीगंज थाने के दारोगा की गतिविधियां संदिग्ध हैं।
विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम से मुलाकात के कोई अन्य मतलब न निकाले जाएं। उनकी हत्या की साजिश रचने वालों में जिन-जिन लोगों का हाथ है, उसका खुलासा भी जल्द करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."