Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संचारी रोगो से बचाव की शपथ दिलाकर व रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

77 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन डा0 रेखा रानी, अपर .अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूटधाम मण्डल बांदा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त स्टाफ एवं आशाओं को संचारी रोगो से बचाव की शपथ दिलाकर व रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

यह अभियान 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जायेगा जिसमें साफ-सफाई, मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां, कालाजार, मस्तिष्क ज्वर आदि रोगों के विषय में जनमानस को जागरूक किया जायेगा।

उक्त के सन्दर्भ में डा0 रेखा रानी, अपर .अपर निदेशक महोदया द्वारा स्टाफ को बताया गया कि संचारी रोग (मलेरिया, डेगू, फाइलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार) मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी है अतः समस्त लोग अपने घरव घर के आस पास पानी एकत्र न होने दे एव नियमित सफाई करते रहें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान जो कि दिनांक 10.04.2024 से 30.04.2024 तक चलेगा, जिसमें घर-घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घरों पर स्टीकर लगाये जायेगें, क्षय रोग (टी0बी0) के रोगियों का चिन्हिकरण कर लाइन लिस्ट बनायेगी, घरों पर जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करना, बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना, बुखार के रोगियो को निकटतम चिकित्सालय पर सन्दर्भित करना, आई0 एल0 आई0 ( इन्फ्लुएंजा लाई इलनेस) रोगियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगी साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर समस्त जन मानस की आभा आई0डी0 बनाकर उपलब्ध करायेगी।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान से जुडे सहयोगी विभागों से पूर्ण सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील की है।

उन्होने कहा कि संचारी रोगो ंपर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वच्छता एवं स्वच्छ पेय जल की उपलब्धता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस लिये इसका समुचित प्रबन्ध किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित प्रबन्ध हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में सभी नगरीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा स्वच्छता का व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायतो द्वारा एण्टी लार्वा छिडकाव,एवं फॉगिंग करायी जायगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संचारी रोगों से बचाव करने हेतु बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किये जाने हेतु कार्यवाही की जायेगी, बच्चो को साफ सफाई, स्वच्छ पेय जल पीने आदि के विषय में जानकारी दी जायेगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 डी0सी0दोहरे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मुकेश पहाडी, एस0 एम0 ओ0, वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री बिजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार श्री प्रदीप कुमार, बायोलॉजिस्ट श्री अतुल कुमार, समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षक एव समस्त स्टाफ एवं ं अर्बन आशाओं एवं मलेरिया विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़