google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कवितासाहित्य

कविता ; माँ तेरा नाम   

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
196 पाठकों ने अब तक पढा

संदीप कुमार जैन

 माँ तेरा नाम ,

जब कभी आता है मेरी जुबां पर , एहसास कराता है मुझे तेरे बेटे होने का ,

अहसास कराता है मेरे कारण उठाए गए कष्टों का 

ममता भरा आंचल , जिसकी छांव में कभी देखी नहीं तपन

बस एक सुखद अनुभव मिलता रहा है मुझे हर पल।

तेरे हाथों का वह दर्द निवारक स्पर्श ,

याद आता है मुझे जब कभी 

मेरे अंतर्मन को हिला कर रख देता है ,

याद दिलाता रहता है तेरे उपकार के प्रति अपना जीवन निछावर करने की , 

अपने कर्तव्य को निभाने की 

 मगर तेरे एहसानों  का कोई मूल्य नहीं 

तेरे हृदय प्रेम एवं संतान के प्रति स्नेह की कीमत कौन चुका पाया है आज तक ?

बस एहसास होता है जब कभी जुबां पर आता है  ,  माँ तेरा नाम  ।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close