ज्यादा समझाता नहीं, सीधे ठोकता हूँ… कांग्रेसी नेता का गुंडई सबको हैरान कर रहा है

79 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर शहर में कांग्रेस नेता की गुंडई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला ने बीजेपी नेता के ऊपर रिवॉल्वर तानते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लाशे बिछाने की धमकी भी दी है। कांग्रेस नेता की धमकी वाला ये वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। इस वीडियो के वायरल होने से ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले शहर में कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हो रही है। 

पुलिस के अनुसार बगिया क्रॉसिंग के रहने वाले बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल का लखनपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर है। शुक्रवार दोपहर को भूपेश के ऑफिस का कर्मचारी मनीष दिवाकर अपनी स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला के बेटे शुभम और सूर्यांश भी गाड़ी से निकल रहे थे। पहले निकलने को लेकर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों वहां से एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए निकल गए। 

कांग्रेस नेता ने लाशें बिछाने की दी धमकी

इसके कुछ देर बाद कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला आपने दोनों बेटों और गुंडों के साथ बीजेपी नेता के दफ्तर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए रिवॉल्वर तान दी। आरोप है की वहां अंबुजा शुक्ला ने कहा की मैं ज्यादा समझाता नहीं हूं , डायरेक्ट उड़ा देता हूं. पीड़ित के अनुसार अंबुज शुक्ला ने लाशें बिछाने की धमकी भी दी थी। 

पुलिस ने कांग्रेस नेता और उसके बेटे को लिया हिरासत में

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता, उसके बेटों और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके लाइसेंसी रिवॉल्वर अपने कब्जे में करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top