Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सलेमपुर के मलकौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर के मलकौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान गांव में आयोजित चौपाल में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। 

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजने के साथ ही खाद, बीज की उपलब्धता पर्याप्त की जा रही है।अब सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है।

उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, राजीव सिंह,अशोक तिवारी,रत्नेश मिश्रा, प्रभाकर दूबे,नितेश चौबे, अजय दूबे वत्स,चन्द्रशेखर काण्डपाल,सुशील सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़