अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में दीपावली से अगले ही दिन मंदाकनी नदी के किनारे एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले की खासियत यह है कि इसमें सलमान, शाहरुख, रणवीर और ऋतिक भी शामिल होते हैं। इसी कारण यह मेला हर साल चर्चा में रहता है और इसमें शामिल होने के लिए लोग पूरे देश से दूर-दूर से आते हैं।
औरंगजेब के समय से लगता आ रहा है ये गधा मेला
बता दें कि चित्रकूट में लगने वाले इस मेले की परंपरा मुगल काल से चली आ रही है। इस मेले में मुख्य रूप से गधों की बिक्री और खरीदारी की जाती है, जिनके नाम बेहद खास होते हैं। हर साल लगने वाले इस गधे मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के पशु व्यापारी शामिल होते हैं। जानवरों की बिक्री करने वाले दिलशाद ने बताया कि वह पिछले 15 साल इस मेले में जानवरों को बेचते आ रहे है। उन्होंने कहा कि यह गधा मेला 300 साल पुराना है और औरंगजेब के समय से लगता है। इस बार दिलशाद मेले में 7 पशुओं को लेकर आए हैं। इनमें सबसे महंगा गधा सलमान है, जिसकी कीमत 1.5 लाख है।
क्यों बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं गधों के नाम?
मेले में आने वाले व्यापारियों का कहना है कि बॉलीवुड कलाकारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है। एक व्यापारी ने बताया कि अच्छी नस्ल और बढ़िया कद-काठी वाले खच्चर का नाम सलमान रखा गया है। ज्यादा भार ढोने वाले गधों को ऋतिक और रणबीर का नाम दिया जाता है। फुर्तीले खच्चरों को शाहरुख के नाम से बुलाया जाता है। सलमान की कीमत 2 लाख रुपए, शाहरुख की 90 हजार रुपए, ऋतिक की 70 हजार रुपए, रणबीर की 40 हजार रुपए और राजकुमार 30 हजार रुपए रखी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."