दारु पार्टी में चली गोली से छात्रा की असामयिक मौत, पढ़िए क्या है मामला

79 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ में BBD (Babu Banarasi Das University) की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में छात्रा की लाश मिली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में बुधवार रात दारू पार्टी चल रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली, जिसमें छात्रा निष्ठां त्रिपाठी को गोली लग गई। पार्टी में मौजूद साथी गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने चिनहट थाने में दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वहां से किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। पुलिस के मुताबिक, छात्रा BBD हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी।

बुधवार रात कॉलेज में गणेश उत्सव होने के बाद निष्ठा अपने दोस्त आदित्य पाठक के फ्लैट पर पहुंची। यहां फ्लैट पर गोली चलने के कारण ही छात्रा की मौत हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top