google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
अपराध

उफ्फ…कलप गई मधुमिता की रुह…..पैसा, ग्लैमर, लव हेट और फिर कत्ल वाली कहानी सन्न कर देगी आपको 

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

एक बेहद पावरफुल नेता, एक तेज तर्रार कवयित्री… दोनों के बीच रिश्ते बनते हैं, प्यार होता है और फिर ये कवयित्री प्रेग्नेंट हो जाती है, लेकिन इसके बाद जो होता है वो देश की राजनीति में भूचाल ला देता है। उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर आती है जिसे सुनकर पूरा देश सन्न रह जाता है। प्यार, पैसा, पावर का खेल कत्ल पर जाकर खत्म होता है। कत्ल एक मशहूर कवयित्री का और कातिल होता है देश का एक जाना-माना राजनेता। अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) और मधुमिता शुक्ला (Madhumita Shukla) की लव स्टोरी कैसे बन गई मौत की कहानी।

कौन थी मधुमिता शुक्ला?

मधुमिता शुक्ला, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली थी। मधुमिता ने महज 16 साल की उम्र से ही वीर रस की कविताओं का मंच पर पाठ करना शुरू कर दिया था। पीएम तक को खरी-खोटी सुनाने वाली इस युवा कवयित्री का यही अंदाज उसे सफलता की ओर ले जा रहा था।

इस दौरान मधुमिता लखनऊ आ गई और यहां निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में रहने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुमिता की कविताओं को सुनने के लिए अमरमणि त्रिपाठी की मां के साथ उनकी दोनों बेटियां भी जाती थीं। धीरे-धीरे दोनों बेटियों से मधुमिता की दोस्ती हो गई और घर में आना-जाना हो गया।

इसे भी पढें  मणिपुर और नूंह के मुद्दे उठे जरुर लेकिन "फ्लाइंग किस" पर जाकर आटक गए ; आज के चुटीले किंतु गंभीर चर्चे 

इस दौरान अमरमणि त्रिपाठी भी मधुमिता के संपर्क में आए तो उनका नाम बड़ा हो गया। मंच से शोहरत मिली और सत्ता से नजदीकी ने उन्हें और पावरफुल बना दिया। ऐसा कहते है कि इसी दौरान मधुमिता और अमरमणि के बीच इश्क भी परवान चढ़ने लगा। दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गए और मधुमिता प्रेग्नेंट हो गई।

एक थी मधुमिता…

उसकी कविताओं में वीर रस था। उसकी आवाज में एक कशिश थी। उसके शब्द राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा देते थे। अपनी कविताओं से बेहद छोटी उम्र मधुमिता ने एक पहचान बना ली थी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाली मधुमिता 16 साल से वीर रस कविताओं की लिख रही थी और खुद उन कविताओं को गाती भी थी। उत्तर प्रदेश में मधुमिता की पहचान बन चुकी थी। बस इसी दौरान इस कवयित्री की मुलाकात अमरमणि त्रिपाठी से हुई।

अमरमणि त्रिपाठी और मधुमिता की लव स्टोरी

अमरमणि त्रिपाठी तब उत्तर प्रदेश में एक बड़ा नाम हुआ करते थे। बड़े राजनेता, लेकिन मधुमिता का जादू अमरमणि पर ऐसा चला कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। मुलाकातें होती रही, नजदीकियां बढ़ी, शारीरिक संबंध भी बने। मधुमिता का अमरमणि के घर भी आना जाना था। अमरमणि की पत्नी और मां से भी मधुमिता के अच्छे रिश्ते थे। लंबे समय अमरमणि और मधुमिता के बीच रिश्ता चला, लोगों के बीच भी इस रिश्ते को लेकर चर्चाएं थी लेकिन 9 मई 2003 में एक चौंकाने वाली खबर आई।

इसे भी पढें  ''कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है मत जा मोदी''

2003 में हुआ मधुमिता का कत्ल

लखनऊ में पेपर मिल सोसाइटी में रहने वाली मधुमिता को सुबह-सुबह किसी ने गोली मार दी थी। खून से लथपथ मधुमिता अपने बेड पर पड़ी हुई थीं। लाश का पोस्टमार्टम हुआ तो एक और हैरान करने वाली बात सामने आई। मधुमिता पांच महीने की प्रेग्नेंट थी। वो शादीशुदा नहीं थी, लेकिन प्रेग्नेंट थीं और ये बात पहली बार पोस्टमार्टम के वक्त ही सामने आई थी। अमरमणि और मधुमिता के रिश्ते किसी से छुपे नहीं थे। परिवारवालों ने केस दर्ज करवाया। जांच हुई तो पता चला कि मधुमिता के पेट में अमरमणि का बच्चा था।

अमरमणि के बच्चे की मां बनने वाली कवयित्री

अमरमणि और मधुमिता के बीच रिश्ते थे, लेकिन जब वो प्रेग्नेंट हुईं तो ये बात अमरमणि और उसके परिवार को नागवार गुजरी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि मधुमिता की हत्या करवाने में अमरमणि की पत्नी मधुमणि भी शामिल थी। केस चलता रहा। अमरमणि बेहद पावरफुल था, लेकिन मधुमिता के परिवार ने भी हार नहीं मानी वो सालों तक अमरमणि के खिलाफ लड़ते रहे। आखिरकार निचली अदालत ने अमरमणि, उनकी पत्नी, उनके भतीजे समेत एक शूटर को दोषी ठहराया। साल 2007 में नैनीताल हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बनाए रखा और अमरमणि और उनकी पत्नी को उम्र कैद की सजा हुई।

इसे भी पढें  मौसम की अंगड़ाई ने दी सबको राहत तो कुछ पर आफत भी बरपाई

अमरमणि और उसकी पत्नी दोनों थे कत्ल में शामिल

तब से अमरमणि और मधुमणि जेल में ही बंद थे, लेकिन कुछ समय पहले यूपी सरकार ने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया था। जेल में अमरमणि और मधुमणि के अच्छे आचरण की वजह से उन्हें जेल से रिहाई दी जा रही थी। इस फैसले के खिलाफ मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया है। यानी अब 20 साल बाद अमरमणि और उनकी पत्नी की रिहाई होगी।

20 साल बाद रिहा हो रहे हैं अमरमणि और मधुमणि

मधुमिता का परिवार इस बात से बेहद दुखी है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद अब निधि शुक्ला ने उत्तर प्रदेश सरकार ने गुहार लगाई है कि उसकी बहन के कातिल को ऐसे ना छोड़ा जाए। निधि शुक्ला का कहना है कि ये अन्याय होगा, जिसके लिए हम इतने सालों से लड़ते आए हैं उसको ऐसे छोड़ना सही नहीं है।

94 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close