Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

चांद पर घोटाला ; जमीन पर बैठे-बैठे चांद ही बेच डाला…चौंकिए मत पढ़िए इस खबर को

13 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

हम चांद पर कदम रख रहे हैं। चंद्रयान की सफलता नया इतिहास लिख रही है, लेकिन इससे बहुत पहले चांद पर भी घोटाले की खबरें सामने आ चुकी हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि चांद भी बिक गया है। धरती पर बैठे-बैठे इंसान ने चांद को बेच डाला है। न न सिर्फ कहानियों में नहीं बल्कि सच में। लाखों करोड़ों रुपये में हुई है चांद की सतह की डील।

धरती पर बैठे-बैठे कैसे बेचा जा रहा चांद?

चांद सितारों में घर होने की बात फिल्मों में अक्सर होती आई है, लेकिन कभी ये कोई सोच भी नहीं सकता था कि चांद पर कोई जमीन भी बेच देगा। एक कंपनी कुछ सालों पहले चांद पर प्लॉट बेचने शुरू किए और आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस कंपनी के साथ कई लोगों ने डील भी की। लाखों करोड़ों रुपये देकर लोगों ने चांद पर प्लॉट खरीद लिया। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक International Lunar Lands Registry और Luna Society International ये दो कंपनियां चांद में जमीन बेचने को लेकर डील करती हैं।

चांद पर क्या शुरू हो चुका है लैंड स्कैम?

चांद पर जमीन खरीदने को लेकर कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आए थे जिनमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी था। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी और बताया गया था कि उन्होंने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स से इसकी रिजस्ट्री भी करवा ली थी। खबरों के मुताबिक उनकी यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। सुशांत सिंह के अलावा शाहरुख खान के एक फैन ने भी उनके लिए चांद पर जमीन खरीदने की बात सामने आई थी। एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी के लिए चन्द्रमा की सतह पर जमीन खरीदने के बदले कंपनी को बड़ी रकम दी थी। साल 2002 में हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 2006 में बेंगलुरू के ललित मोहता नाम के शख्स ने भी इस कंपनी से डील की थी।

चांद पर क्या शुरू हो चुका है लैंड स्कैम?

चांद पर जमीन खरीदने को लेकर कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आए थे जिनमें एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी था। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी और बताया गया था कि उन्होंने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स से इसकी रिजस्ट्री भी करवा ली थी। खबरों के मुताबिक उनकी यह जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है। सुशांत सिंह के अलावा शाहरुख खान के एक फैन ने भी उनके लिए चांद पर जमीन खरीदने की बात सामने आई थी। एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी के लिए चन्द्रमा की सतह पर जमीन खरीदने के बदले कंपनी को बड़ी रकम दी थी। साल 2002 में हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 2006 में बेंगलुरू के ललित मोहता नाम के शख्स ने भी इस कंपनी से डील की थी।

अंतरिक्ष पर किसी का हक नहीं है!

अब सवाल ये है कि चांद पर जमीन खरीदी जा रही है, बेची जा रही तो क्या चांद पर किसी का हक है। हम आपको बता दें यूनिवर्स में जो भी चीजें हैं चांद तारे या फिर कोई और ग्रह उनपर किसी देश का हक नहीं हो सकता। वो किसी के अधीन नहीं आते हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के अनुसार, चंद्रमा पर जमीन खरीदना कानूनी रूप से मान्य नहीं है। ऐसे में अगर ये कंपनियां इस तरह की कोई भी डील कर रही है तो इसके मुताबिक ये पूरी तरह से एक घोटाला है।

अगर चांद पर जीवन शुरू हुआ तो क्या होगा?

चांद पर फिलहाल कोई जीवन नहीं है, हो सकता है बाद में कभी यहां जीवन शुरू हो जाए, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि जिसने चांद पर जमीन खरीदी है वो इसके हकदार हैं।

हालांकि इन कंपनियों का कहना है कि इन्हें कई देशों ने चांद पर जमीन बचने के लिए अधिकृत किया है। कंपनी की इस बात में कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये तो सच है कि धरती पर बैठे-बैठे इंसान चांद को भी बेचने लगा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़