Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

51 आंगनबाड़ी भवनों का हुआ शिलान्यास, 38 नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया नियुक्ति पत्र वितरित

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 3,077 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र एवं 31 जनपदों में 1459 आंगनबाड़ी केंद्रों भावनों का शिलान्यास किया।

उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में माननीय सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद, अध्यक्ष जिला पंचायत पंडित गिरीश चंद तिवारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 51 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास तथा 38 सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन का नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

इस अवसर पर सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा ने सभी नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इससे नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने कोरोना काल तथा इंसेफेलाइटिस उन्मूलन में उल्लेखनीय सेवा की है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने सभी नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सुखद जीवन की कामना करते हुए शासन की मंशानुरूप जनसेवा करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि योगी सरकार की पहल पर 14 वर्षों पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन किया गया है। इससे मातृ शक्ति को बढ़ावा मिलेगा। सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार महिला कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कानून बनाये गए हैं।

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने बताया है कि आज जिन आंगनबाड़ी भवनों का शिलान्यास किया गया है उनमें जनपद के 51 आंगनबाड़ी भवन शामिल है। प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन की लागत 11.84 लाख रुपये आएगी। इनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक रुद्रपुर अंतर्गत ईश्वरपुरा, डाला, ब्लॉक बरहज अंतर्गत मिर्जापुर, राय बारी, ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत नेरुई अमवा, जैतपुरा, ब्लॉक बनकटा अंतर्गत पिपरा उत्तर पट्टी, पड़री, ब्लॉक भाटपाररानी अंतर्गत कुकुरघाटी, निसनीया पैकौली, ब्लॉक भागलपुर अंतर्गत डेहरी, बभनौली क्षत्रिय, बभनियाँव, ब्लॉक भटनी अंतर्गत बभनौली काला, नूनखार, महरांव, ब्लॉक भलुअनी अंतर्गत ठाकुरदेवा, सोनखरिका, जिगनी सोन्हौली, ब्लॉक पथरदेवा अंतर्गत मलवावर, तिस्मा साहून, बघड़ा महुआरी, ब्लॉक रामपुर कारखाना अंतर्गत हरपुरकला, रामपुर चंद्रभान, बरारी, ब्लॉक देवरिया सदर अंतर्गत पकडी खास, देवरिया मीर, सरैया, ब्लॉक सलेमपुर अंतर्गत पुरैना,पडरी तिवारी, ब्लॉक देसही देवरिया अंतर्गत पिपरा मदन गोपाल, पिपरा दौला कदम, शाहजहाँपुर, ब्लॉक तरकुलवा अंतर्गत पचरूजिया, कोन्हवलिया भरत राय, ब्लॉक गौरी बाजार अंतर्गत कतौरा,जंगल अकटहां, खैरटिया, भरियाँ बैरिया, मदैना, रामपुर, असनहर, इन्दुपुर, रैश्री, पाननकुंडा रामलक्षन, बनिइनी, कटाई, पननहा, ब्लॉक लार अंतर्गत सतोतर, रामनगर सहित कुल 51 भवनों हेतु प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र दो लाख की दर से एक करोड दो लाख की स्वीकृति प्रदान कर बजट की प्रथम किश्त का आवंटन किया जा चुका है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ट्रिपल सी एवं ओ लेवल प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि राजूमणि, एमएलए प्रतिनिधि हरिकेश बहादुर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सीडीपीओ शशि, सीडीपीओ विमल सिंह पाल, सीडीपीओ सुषमा दुबे, सीडीपीओ कौशल किशोर सिंह, सीडीपीओ ऋचा पांडेय, सीडीपीओ विश्वदीपक पांडेय, सीडीपीओ दयाराम सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इनका हुआ चयन

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि जिन 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन हुआ है, उनमें स्वस्तिका त्रिपाठी, सीमा देवी, किरण देवी, प्रमिला सिंह, पुष्पा देवी, संध्या त्रिपाठी, विमल गुप्ता, रूबी देवी, बिंद्रावती देवी, मीना, सरिता यादव, उषा देवी, शीला देवी, आरती देवी, नीता मिश्रा, रीना शर्मा, जरीना खातून, सुमित्रा देवी, शकुंतला, विन्दा देवी, किरण, पूनम, चंद्रमुखी, मंजू शर्मा, मंजू देवी, निर्मला, रंजना देवी, संगीता यादव, सुनीता देवी, अनीता, मंजू, सावित्री मौर्य, राजकुमारी, गायत्री देवी, यशोदा, ममता देवी, ममता यादव, सरिता देवी इत्यादि शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़