इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, सलेमपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विकास क्षेत्र सलेमपुर के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एवं लार के अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षको ने राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।
अठारह सूत्रीय मांगों में राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश ,द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश ,अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, चयन वेतनमान सहित विभिन्न मांगों के साथ पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा सर्वोपरि था। विधायक ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हम इन मुद्दों को विधानसभा में जोर शोर के साथ उठाएंगे और यथासंभव आप लोगों के साथ न्याय किया जाएगा।
पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के तहत सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी. यह पेंशन कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी. इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन दी जाती थी परंतु अब पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन योजना लागू की गई है जिसको लेकर कर्मचारी चिंतित है क्यों कि यह शेयर मार्केट पर आधारित है।पुरानी पेंशन की मांग विभिन्न संगठन करते रहे है।
शाकिर अली, राज कपूर, मैनेजर यादव, धर्मेंद्र सिंह, धनंजय जायसवाल ,हृदय द्विवेदी ,अमला यादव, जितेंद्र यादव ,देवेंद्र कुमार ,अनु सिंह ,ओम प्रकाश यादव, धनंजय कुशवाहा ,जावेद अंसारी ,तरुण गुप्ता, कुलदीप सिंह ,कन्हैया पांडे, मनोज दुबे, विजय सिंह ,सत्यवान सिंह, मनीष तिवारी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."