google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

सीमा हैदर को पैसे चाहिए….इस बहाने साइबर ठग लोगों को लगा रहे हैं चूना, नायाब तरीके से सावधान रहें

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

आजकल साइबर अपराधी काफी एक्टिव हो गए हैं, वो लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। साइबर ठग लोगों को लालच या डराकर अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस की सख्ती और लोगों के जागरूक होने के साथ ही जालसाज ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। गाजियाबाद और दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। देखते हैं ऐसे मामले और उनके जाल में फंसने से बचने के तरीके।

गेमिंग ऐप पर बच्चे को टारगेट कर पैरंट्स को ठगा

गाज़ियाबाद में एक शख्स के 11 साल के बेटे की बैटल गेम खेलने के दौरान एक शख्स से दोस्ती हुई। उस व्यक्ति ने गेम के नए अपडेट और कुछ वेपन देने के नाम पर बच्चे से फोन नंबर लिया। विडियो कॉल पर धमकाते हुए पिता के अकाउंट की डिटेल ले ली। फिर पिता के यूपीआई को दूसरे वॉलेट से लिंक कर अकाउंट से 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन (एसएनईए) को मान्यता प्राप्त मेजर एसोसिएशन का दर्जा मिला

सावधानी : बच्चों को मोबाइल गेम उनकी उम्र के अनुसार खेलने दें। ज्यादातर बैटल गेम 12+ के लिए होते हैं। बच्चा को बताएं कि कोई भी कॉल करके बैंक डिटेल या ओटीपी मांगे तो न दें।

युवक के आतंकियों से कनेक्शन बता ठगे 90 हजार

गाजियाबाद में एक युवक के पास कॉल आई। बताया गया कि उसके आधार की डिटेल के साथ कनाडा भेजे जा रहे कुरियर में फर्जी पासपोर्ट, सिम और क्रेडिट कार्ड हैं। इसके बाद ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अफसर बता पीड़ित को विडियो कॉल करके डराया। ठगों ने बचाने के नाम पर 90 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में पीड़ित को फ्रॉड का पता चला तो उसने केस दर्ज कराया। पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।

सावधानी : अपने डॉक्युमेंट्स किसी अनजान शख्स को न दें। अगर अपको इस प्रकार की कॉल आए तो बिना डरे पुलिस को सूचना दें। किसी के डराने पर रुपये बिल्कुल भी रुपये न भेजे।

सीमा हैदर के नाम पर ठगी की कोशिश

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के नाम पर गढ़मुक्तेश्वर में ठगी की कोशिश हुई। दो लोगों के पास एक महिला ने कॉल कर खुद को सीमा हैदर बताया और परिवार में दिक्कत होने की बात कही। जालसाजों ने सीमा हैदर बनकर छोटे बच्चे के बीमार होने की बात कही। कहा कि सचिन काम नहीं करते हैं, मदद कर दीजिए। समय रहते इन लोगों को पता चला कि यह ठग है तो उन्होंने रुपये ट्रांसफर नहीं किए। पुलिस में शिकायत दी गई है।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  गुरु पूर्णिमा पर विदेशी शिष्यों का लगा तांता, पहुँचे करौली शंकर धाम

सावधानी: ऐसी कॉल आए तो सोचें कि सीमा हैदर के पास आपका नंबर कहां से आएगा। आप मदद भी करना चाहें तो पहले अकाउंट नंबर मांगें। अकाउंट किसी और के नाम है तो सावधान हो जाएं। क्रॉसचेक करें।

cybercrime@fedpolice-admin.com’ फेक आईडी से दिल्ली में लोगों को नोटिस भेजकर कहा जा रहा है कि आपने नाबालिग बच्चे की पोर्न तस्वीर वायरल की है। आप पर पॉक्सो ऐक्ट में कार्रवाई हो सकती है। अपराधी मामले को रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहे हैं। यह फेक नोटिस सीबीआई और गृह मंत्रालय के 4iC (नैशनल साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) के नाम से दिल्ली में कई लोगों को भेजे गए हैं। पुलिस ने अलर्ट किया है।

सावधानी : अनजान ईमेल को इग्नोर करें। जरूरत हो तो संबंधित विभाग से वेरीफाई करें। फोन पर बात करते समयऔअपनी निजी जानकारी देने से बचें। फ्रॉड होने पर 1930 या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

84 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close