Explore

Search

November 3, 2024 12:58 am

सदर सांसद ने नवनियुक्त एएनएम को सौंपा नियुक्ति पत्र

5 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन नीति के अंतर्गत चयनित 1573 नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया, जिसका सजीव प्रसारण सीएमओ कार्यालय स्थित धनवन्तरि सभागार में किया गया, जिसे सदर सांसद एवं जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम के उपरांत सदर सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने जनपद में नियुक्त 35 (ऑक्ज़ीलिएरी नर्स मिडवाइफ) एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित वितरित किया।

इस अवसर पर सदर सांसद ने कहा कि नियुक्ति के साथ ही जीवन का नया अध्याय प्रारंभ होता है। यह अविस्मरणीय क्षण है जो ताउम्र समस्त नवनियुक्त एएनएम की स्मृतियों में जीवंत रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति एवं लोकहितकारी नीतियों से स्वास्थ्य सुविधाएं निरन्तर बेहतर हो रही हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भेदभावरहित चयन हो रहे हैं। योग्य लोगों को अवसर मिल रहा है। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों से कहा कि जहां आपकी नियुक्ति की गई है वहां आप सेवा भाव से कार्य करें तथा लोगों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां का निस्तारण प्राथमिकता पर कराए। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने में आप लोग सहायक बने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए। सभी नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि एएनएम के जिम्मे पूरे स्वास्थ्य उपकेंद्र की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में ईलाज कराने आने वाले रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त 35 एएनएम मिलने के पश्चात जनपद के समस्त 428 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एएनएम की तैनाती हो गई है।

रचना मौर्या, सोनल विश्वकर्मा, प्रतिभा गोड, मधु तिवारी, सुमन दीक्षित, सुनीता पाण्डेय, काजोल मल्ल, रितिका तिवारी, ज्योति उपाध्याय, साक्षी राव, प्रिया राय, गुडिया मौर्य, सुमन, रागिनी खरवार, रीता यादव, सुमन चौहान, अनुराधा शर्मा, रमिता भारती, सीमा पटेल, गीता प्रजापति, दीपिका यादव, अनुपमा यादव, अर्चना, बबिता, प्रमिला, सुमन, सुमित्रा, मानदवी गुप्ता, संगीता प्रजापति, सरिता चौहान, पूनम, सीमा, सुमन देवी, कुमारी पूनम एवं सोनी को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाकर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रशंसा की व आभार जताया। सभी ने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, डॉ पूनम सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."