इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया ने शैक्षणिक संस्थानों के मानकों के विरुद्ध संचालन पर मोर्चा खोल दिया और मानक विहीन शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालय, अवैध कोचिंग संस्थान पर कार्यवाही समेत पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखीं।
जिला संयोजक सौम्य वत्सल ने कहा कि राज्यसरकार-सीबीएसई की मानकों को नजरअंदाज कर विद्यालयों के संचालन में हिटलरशाही रुख अख्तियार किए हुए हैं जिसे विद्यार्थी परिषद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
सौम्य वत्सल ने बताया कि उनके ज्ञापन में मानक- मान्यता विहीन विद्यालयों की जांचकर उनपर कारवाई करने, गैर पंजीकृत कोचिंग संस्थान की जांच हेतु एक कमेटी का गठन कर उचित कार्रवाई, सरकारी शिक्षकों द्वारा नियमों की अनदेखी कर कोचिंग संचालन करने, देवरिया के एक्सेंट एकेडमी आफ सांइस के साथ देवरिया जनपद के विभिन्न विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहें 25,000 वोल्ट को विद्यार्थी सुरक्षा निमित्त दूसरी जगह करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने और सभी विद्यालय जहां बहनें अध्ययनरत हो वहां कामन रुम की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री मानस जी, जिला संगठन मंत्री अमर्त्य जी, ईशु सिंह, ब्रजेश पांडेय, निशा, हर्षिता राव, चंदन, बिपुल पांडेय, अभिषेक कुशवाहा, सोनाली सोनकर, गौरव राय, आशुतोष मिश्र, दयाशंकर सिंधु, सीतल, मुस्कान, सूरज गुप्ता, अंकित शर्मा, अतीफ बिपुल, सूर्यपरकाश, राज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."