कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam) में गिरफ्तार (Manish Sisodia Arrest) कर लिया है। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तंज कसा है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।
मनीष बेकसूर, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति- अरविंद
वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं, लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."