आ गई चुनावी मोड में “भाजपा”, पढ़िए यूपी में पार्टी ने क्या लिया बड़ा संकल्प

69 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है। रविवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकारी समिति की बैठक ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर बीजेपी को एक बार फिर सत्ता में लाने का संकल्प लिया। इसमें कहा गया कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों की सेवा के प्रति राज्य सरकार के समर्पण से पार्टी ने पिछले साल लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीता है।

इसके साथ ही यह भी दावा किया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास और लोगों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे और भाजपा के विजय रथ को रोकने की विपक्ष की कोशिशों का जनता करारा जवाब देगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल राज्य में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में पार्टी की जीत पर प्रकाश डाला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top