देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बांदा । नाती के साथ बाइक में सवार होकर बाजार करने जा रही एक 70 वर्षीय महिला को ट्रक ने कुचल दिया जहां उसकी मौत हो गई । साथ ही उसकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना विसंडा के ग्राम अकौना निवासी बच्ची लाल की 50 वर्षीय पत्नी चंदा देवी मंगलवार की सुबह अपने 20 वर्षीय पुत्र अंगद के साथ बाइक से तिंदवारी थाने के ग्राम गोधनी मायके गई । त्योहार के चलते अपनी 70 वर्षीय मां गुजरतिया को साथ बाइक में ले आई । बबेरू पहुंचने पर मां ने बेटे से कहा की चलो सब्जी खरीद ले । सब्जी खरीद कर तीनों लोग जैसे ही कृषि उत्पादन मंडी समिति गेट के पास पहुंचे की सामने से अचानक ट्रक आ गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे गुजरतिया ट्रक के अगले पहिया के नीचे जा गिरी और ट्रक गुजरतिया के गले के ऊपर से कुचलते हुए निकल गया । साथ चंदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । वही मृतक का नाती अंगद बाल बाल बच गया ।
घटना को देखकर आसपास के लोगों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया वहां पर मौजूद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया यदि पुलिस ना पहुंचती तो शायद चालक की जमकर पिटाई भी हो जाती लेकिन लेकिन त्योहारी बाजार को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही वहां पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर रखा था। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह व कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर घायल महिला को सीएससी में भर्ती कराया वहीं मृतक महिला का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया है । मृतक के 5 बेटियां व एक बेटा है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक अब्दुल कयूम पुत्र यूसुफ निवासी पनगरा थाना नरैनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."