ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा: यूपी के आगरा में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है। एक स्कूल की शिक्षिका पर मुहब्बत का जुनुन इस कदर हावी हुआ कि वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई। शिक्षिका का पति जब उसे लेने के लिए प्रेमी के घर पहुंचा तो तीनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों को थाने ले आई। इसके बाद तीनों को चालान कर दिया।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाने वाली मैडम को उसके स्टूडेंट से पापा से प्यार हो गया। इसकी भनक उसके शिक्षिका के पति को हो गई थी। उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और दोनों ने अपनी मुहब्बत जारी रखी। शिक्षिका और उसके पति के बीच आए दिन झगड़े होने लगे।
तीनों का शांतिभंग में चालान
मंगलवार को एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ तो शिक्षिका अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। इसके पीछे-पीछे उसका पति भी पहुंच गया। शिक्षिका उसका पति और प्रेमी में झगड़ा बढ़ता गया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तीनों को पकड़कर थाना सिकंदरा ले आयी, लेकिन यहां भी तीनों में सुलह नहीं हुई तो थाना प्रभारी ने तीनों को चालान कर दिया। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया था। तीनों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
पत्नी को समझाने की कोशिश कर रहा था पति
पुलिस ने बताया कि शिक्षिका कि सात साल की एक बेटी और एक बेटा है। बेटा मानसिक रुप से दिव्यांग है। शिक्षिका सिकंदरा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। उसके स्टूडेंट के पिता स्कूल आते थे। मोबाइल पर शिक्षिका और स्टूडेंट के पापा की बातें शुरू हुईं थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। कई महीने से शिक्षिका का पति अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास कर रहा था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."