Explore

Search
Close this search box.

Search

19 March 2025 7:13 pm

आगरा में कारोबारी की हत्या: पत्नी ने गला घोंटकर दी मौत, शव मथुरा में फेंका

115 पाठकों ने अब तक पढा

आगरा के बांस-बल्ली कारोबारी जितेंद्र बघेल की पत्नी नीतू ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव मथुरा में फेंक दिया। पुलिस प्रेम प्रसंग समेत अन्य एंगल से जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर।

आगरा के जगदीशपुरा इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांस-बल्ली कारोबारी जितेंद्र बघेल की हत्या उनकी पत्नी नीतू ने कर दी। हत्या के बाद उसने शव को 65 किलोमीटर दूर मथुरा में ठिकाने लगाया और फिर खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गई।

गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला राज

11 मार्च की शाम जितेंद्र अपनी दुकान बंद करके घर लौटे थे। थोड़ी देर बाद वे गुटखा खरीदने के लिए निकले लेकिन वापस नहीं आए। अगले दिन, 12 मार्च को नीतू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसके बाद, 16 मार्च को मथुरा के फरह इलाके में हाईवे किनारे एक शव मिला। जब अखबार में खबर छपी, तो जितेंद्र के भाई को सूचना मिली और उन्होंने शव की पहचान की।

फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग

पुलिस जांच में सामने आया कि शव के गले पर रस्सी के निशान थे, लेकिन घटनास्थल पर संघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले। वहीं, एक ढाबे के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 लोग एक ऑर्टिका कार से शव को बोलेरो में ट्रांसफर करते दिखे। इसके अलावा, एक युवक के रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई।

पत्नी का कबूलनामा, लेकिन पुलिस को शक

पुलिस की पूछताछ में नीतू ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने पहले से पति को मारने की योजना बनाई थी। 11 मार्च को वह जितेंद्र को बाहर खाना खिलाने ले गई। फिर कार में ही गला घोंटकर हत्या कर दी और ऑटो बुक कर शव को मथुरा लेकर गई। वहां हाईवे किनारे शव छोड़कर वापस लौट आई।

हालांकि, पुलिस को नीतू की कहानी पर संदेह है। उनका मानना है कि वह अकेले इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकती थी।

क्या है प्रेम प्रसंग का एंगल?

जितेंद्र की मां चंद्रवती ने बहू नीतू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि नीतू का एक एंबुलेंस ड्राइवर से प्रेम संबंध था और इस बारे में जितेंद्र को पता चल गया था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे।

इसके अलावा, दो महीने पहले नीतू के मायके वालों ने जितेंद्र को तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा भी था। ऐसे में पुलिस इस हत्याकांड में नीतू के मायके वालों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल, पुलिस नीतू, उसके भाई विजय, नेत्रपाल और उनके बेटे राजा से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नीतू का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाला है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों का हंगामा

रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब जितेंद्र का शव घर पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। आखिरकार, पुलिस ने खुद अर्थी को कंधा दिया और परिजनों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कराया।

इस हत्या कांड में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। हत्या का कारण घरेलू विवाद था या प्रेम प्रसंग, इसका जल्द ही खुलासा हो सकता है। वहीं, पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि वारदात में और कौन लोग शामिल थे।

➡️ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

Leave a comment