उन्नाव के औरास में आयोजित कार्यक्रम ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’ में उपजिलाधिकारी हसनगंज ने फुटबॉल स्टेट चैंपियंस को सम्मानित किया। शिक्षकों और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेता टीम ने मेडल और शील्ड प्राप्त कर खुशी जाहिर की।
उन्नाव के विकासखंड औरास में स्थित एक मैरिज लॉन में आज शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद और बीईओ औरास संजय शुक्ल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ, एडीओ पंचायत और एसआरजी मुशर्रत फातिमा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) सामग्री को गहनता से देखा और बच्चों के शैक्षिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान, प्राथमिक विद्यालय दृगपालखेड़ा, करौंदी और चमारन खेड़ा के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, उपजिलाधिकारी ने बच्चों का निपुण टेस्ट लिया, जिसमें सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
ब्लॉक के 70 विद्यालयों को मिली सराहना
एसडीएम हसनगंज ने ब्लॉक के 70 विद्यालयों की निपुणता और सुंदर कायाकल्प की सराहना की। इसके अलावा, खेलों में राज्य स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के लिए बीईओ संजय शुक्ल और समस्त शिक्षकों की भी सराहना की। इस कार्यक्रम में 40 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक, कोलकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री, सहायिका, नोडल शिक्षक संकुल एवं एआरपी शिक्षक सहित करीब 80 बच्चे उपस्थित रहे।
फुटबॉल स्टेट चैंपियंस का सम्मान
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामपुर गढ़ौवा की टीम रही, जिसने हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्नाव जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उपजिलाधिकारी, बीईओ, एडीओ पंचायत और सीडीपीओ ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इसके साथ ही, ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक रईसुल इस्लाम गौहर, शिक्षक डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा और शिक्षिका शाहें खुबा को उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य के लिए एसडीएम हसनगंज द्वारा सम्मानित किया गया।
शील्ड और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
उपजिलाधिकारी ने विजेता टीम और प्रशिक्षकों को शील्ड भेंट कर शुभकामनाएं दीं, जबकि बीईओ संजय शुक्ल ने समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, विजेता फुटबॉल टीम ने अपने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका शशि देवी के हाथों शील्ड ग्रहण की और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की।
इस दौरान, जय हिंद और भारत माता की जय के नारों से पूरा विद्यालय गूंज उठा और बच्चे उत्साह से भर उठे।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में कई शिक्षकों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें इम्तियाज हुसैन, कौशल किशोर चौरसिया, राजेश कुमार, कुलदीप, गगनदीप, संजय दास, मुबशिर हुसैन, अनूप, विकास, रेहान, अंशुमान शर्मा, प्रदीप शर्मा, संतोष, आशु आनंद, सूफियान, पूनम सिंह, लक्ष्मी यादव, साधना सोनी, प्रतिक्षा यादव और सुरुचि आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन उमेश तिवारी ने किया, जिससे पूरे आयोजन को व्यवस्थित और प्रभावी रूप से संपन्न किया गया।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों के शैक्षिक और खेल कौशल को प्रोत्साहित किया बल्कि जिले को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। यह पहल बच्चों के समग्र विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई।
➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
