“प्रयागराज में पति से झगड़े के बाद पत्नी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। सिपाही ने बहादुरी दिखाकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।”
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां पति से झगड़े के बाद पत्नी गुस्से में हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। जब गांववालों ने महिला को टावर पर देखा तो सभी के होश उड़ गए। पति और ग्रामीण लगातार उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं थी।
गांव में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी से बचने के लिए टावर के चारों ओर जाल बिछा दिया, ताकि यदि महिला गिर जाए तो उसे गंभीर चोट न लगे। इस बीच, एसीपी और तहसीलदार ने भी महिला को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।
सिपाही ने दिखाई बहादुरी, सकुशल नीचे उतारी महिला
हालात बिगड़ते देख, एक बहादुर सिपाही ने महिला को नीचे उतारने का फैसला किया। वह बिना किसी डर के टावर पर चढ़ा और काफी मशक्कत के बाद महिला को समझाकर सुरक्षित नीचे उतार लाया। जब महिला नीचे आई, तो वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
वीडियो वायरल, सिपाही की हो रही तारीफ
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सिपाही की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं।
पति-पत्नी के झगड़े से शुरू हुआ मामला
मामला बसहरा तरहरा गांव का है, जहां अजय कुमार पटेल का अपनी पत्नी वंदना से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नाराज होकर वंदना घर से निकल गई और खेतों से गुजर रही ट्रांसमिशन पावर लाइन के टावर पर चढ़ गई।
महिला की हालत सामान्य, अस्पताल ले जाया गया
शाम 4 बजे महिला को सकुशल नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई।
यह घटना एक बड़ी सीख देती है कि किसी भी स्थिति में जल्दबाजी या गुस्से में लिए गए फैसले खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं, सिपाही की बहादुरी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया और महिला की जान बचा ली।
➡️अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
