Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय किसान संघ मथुरा क़े किसानों ने दिल्ली जाने की भरी हूँकार

39 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेश चौहान की रिपोर्ट 

मथुरा । भारतीय किसान संघ क़े तत्वावधान में आज फ़रह ब्लॉक प्रांगण से मैन मार्केट होते हुए ब्रज की रसोई तक किसानों ने दिल्ली जाने क़े लिए बाइक हूंकार रैली निकाली जिसमें कई सैकड़ा किसानों ने शिरकत की।

किसानों की मूलभूत समस्याओं जैसे नहरों में पानी छोड़ने, किसानों को सिंचाई क़े लिए 14 घंटे विजली उपलब्ध करवाने, फसलों का लागत क़े आधार पर उचित लाभकारी मूल्य दिलवाने, कृषि यन्त्रों व उर्वरकों को GST क़े दायरे से बहार रखा जाये, फसल अवशेष को जलाने पर किसानों पर हो रही कार्यवाही व आर्थिक दंड समाप्त किया जाये, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रत्येक किसान को दी जाये, अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र की शाखा आगरा में खोली जाये आदि अनेकों किसान हितैषी मांगो को लेकर दिल्ली क़े रामलीला मैदान में पूरे देश से किसानों को सरकार से अपनी मांग मनवाने क़े लिए 19 तारीख को पहुंचने का आव्हान किया। मथुरा से लगभग हजारों किसान आंदोलन में भाग लेंगे।

रैली में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ क़े जिला अध्यक्ष पारस ठाकुर, जिला सह मंत्री सुरेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ़ स्वामी भैया, कोषाध्यक्ष पोहपसिंह तरकर, किसान यूनियन क़े वरिष्ठ नेता ठा क़े क़े सिंह, विश्व हिंदू परिषद क़े जिला संपर्क प्रमुख महेश जादौन, ओमवीर सिंह यादव यदुवीर सिंह यादव, जीतू ठाकुर, अशोक सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष, मनोज तरकर, वीरेश ठाकुर, ब्लॉक महामंत्री सतीश चौहान, पटवारी, देवकांत, शिवकांत यादव, ओमेन्द्र यादव , आर्यन यादव ,सुरेश ठाकुर, जीतू सिंह आदि उपस्थित हुए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़