ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिक्षा क्षेत्र गड़वार अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय जनऊपुर में बृहस्पतिवार को बच्चों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली और देश भक्ति के नारे लगाए। साथ ही लोगों को राष्ट्रप्रेम के लिए जागरुक किया। तिरंगा यात्रा कम्पोजिट विद्यालय से शुरु होकर चिरैया टोला, पूराना डाकघर, खिरौली, हनुमान मन्दिर होते हुए गांधी चबूतरे पर समाप्त हुई।
रैली में भारत माता की जय,बन्दे मातरम आदि नारेबाजी करते हुए बच्चे चल रहे थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एन.राम ने बताया कि रैली का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय भावना जागृत करना है। साथ ही अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को खुद खरीद कर फहराने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक अजीत सिंह,अभय सिंह, शिक्षामित्र पूनम पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."