दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर, रावतपुर में चोरी के इरादे से कारोबारी के घर दाखिल हुए चार चोर घरवालों के जगने पर भाग निकले। लेकिन एक चोर को परिवारी जनों ने धर दबोचा। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस पकड़कर थाने ले गई। अब आरोपित से पूछताछ कर पुलिस घटना में शामिल अन्य तीन युवकों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
रावतपुर के शारदा नगर निवासी सुमित सिंह व भाई अमित सिंह अग्निशमन उपकरण कारोबारी है। सुमित के मुताबिक शनिवार रात वह पत्नी स्वाति वह बच्चे के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। वही भाई अमित अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी मेन गेट की दीवार फांद कर अंदर आए चोर किचन में लगी खिड़की को तोड़ घर के अंदर दाखिल हो गए। जिसके बाद चोरों ने सुमित के कमरे में लगे दरवाजे को कपड़े से बांध दिया, ताकि कमरे में मौजूद लोग बाहर ना पाए। तभी कमरे में पढ़ाई कर रहे अमित के बेटे राज आर्यन सिंह को खटपट की आवाज सुनाई पड़ी। घर में चोर घुसे होने का शक होने पर उसने पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को मामले की जानकारी दी।
इधर राज आर्यन के जग रहे होने की भनक पाकर तीन चोर मौके से भाग निकले, जबकि उनके एक साथी की बाइक स्टार्ट न होने पर मौके पर पहुंचे राज आर्यन के मामा ने उसे धर दबोचा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए चोर को पकड़कर थाने ले गई।
रावतपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक का घटनास्थल के पास ही ननिहाल है। जो अक्सर वहां आता जाता है। घटना में युवक शामिल है, कि वह अपनी ननिहाल से घर लौट रहा था। इस संबंध में जांच की जा रही है। से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."