Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी, कर्मचारी ऐशोसिएशन, जोधपुर (अजाक) के बैनर तले शेरगढ ब्लाॅक की कमेटी का गठन 

14 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। डाॅ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी, कर्मचारी ऐशोसिएशन, जोधपुर (अजाक) के बैनर तले शेरगढ ब्लाॅक की कमेटी का गठन श्री सोहनलालजी लखानी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त रजिस्ट्रार के सानिध्य में सफलतापूर्वक सम्पन हुई।

कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम भारत रत्न बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मोमबती प्रज्वलन एंव पुष्पांजली अर्पित कर किया गया । 

बसंत कुमार राॅयल, प्रदेश सचिव,  महेन्द्र नागोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डाॅ. हस्तीमल आर्य, महासचिव, महेश पंवार, सचिव, भगवानाराम बारूपाल, कोषाध्यक्ष इत्यादी ने अजाक संगठन के इतिहास, मजबूती , अम्बेडकर विचारधारा को गांव-देहात तक प्रचार-प्रसार करने, सदस्यता बढाने इत्यादी पर अपना उदबोधन दिया ।

शेरगढ ब्लाॅक कमेटी में सर्वसम्मति से सेसुराम परिहार, मुख्य सरंक्षक, रूपाराम परमार, अध्यक्ष, गोपाल परिहार, महासचिव, चैनाराम परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । पदाधिकारीगण को आगामी मीटिंग में कमेटी का शीघ्र विस्तार करने का निर्देश दिया गया । भगवानाराम बारूपाल, कोषाध्यक्ष ने समी सदस्यों के सदस्यता फार्म भरवाए ।

सभी पदाधिकारीयों को सोहनलाल लखानी, अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । डाॅ. हस्तीमल आर्य ने सभी पदाधिकारीगण को पद की गरिमा एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई । 

महेन्द्र नागोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव महेश पंवार, सचिव ने पदाधिकारीगणों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये । रूपाराम परमार, अध्यक्ष एंव गोपाल परिहार, महासचिव ने कडी मेहनत से संगठन की मजबूती और अपेक्षाओं पर खरे उतरने का संकल्प का उदबोधन दिया । मीटिंग का सफल संचालन बसंत कुमार राॅयल, प्रदेश सचिव ने किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़