
74 पाठकों ने अब तक पढा
ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। तिरंगा शाखा के स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत माल्देपुर घाट पर रविवार के दिन सुबह आम आदमी पार्टी के 361 नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अजय राय मुन्ना जी के नेतृत्व में गंगा घाट की साफ सफाई किया गया।
अजय राय मुन्ना ने बताया कि गंगा मां की साफ सफाई करना और इसे स्वच्छ रखना हम लोग का पहल है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव उषा राय , महिला जिलाध्यक्ष निभा पांडे , पार्टी जिला उपाध्यक्ष विक्रमा अंबेडकर, पार्टी के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता , रणविजय जी, शशि भूषण व दर्जनों लोगों ने साफ सफाई किया।