सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। यूपी 52वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के निर्देशन में यहां बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में पंजीकृत केडेटों को ‘पेड़ लगावो पखवारा जागरूकता अभियान’ के तहत प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया द्वारा पौध सौप कर अभियान का आगाज करते हुए ट्रूप/कम्पनी को रवाना किया गया, जहाँ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कुशल संचालन में केडेटों ने हाथों में विभिन्न प्रकार के पौध लेकर मुख्य मार्ग पर मार्च करते हुए सुगहीं वार्ड में सड़क व खेल मैदान के किनारे पौध रोपड़ किया। जिसमें जूनियर डिवीजन के 35 सीनियर डिवीजन के 31 कुल 66 कैडेट यूके लिप्ट्स,सागौन,जामुन,बरगद पीपल आदि जंगली प्रजाति के पौधों का रोपड़ किया।
इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रभुनाथ मिश्र, दिग्विजय प्रजापति,राकेश राय एवं रवि सिंह आदि शिक्षक ने पौध उपलब्ध कराया तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने रोपित पौधों को संरक्षित करने हेतु केडेटों को प्रेरित किया जिसमे सीनियर कैडेट नीतिल पटेल साक्षी तिवारी, जया तिवारी, स्तुति यादव ,शिवम सिंह, आदित्य गिरी ,अभिषेक चौहान ,अभिषेक यादव, सजना यादवआदि सहित 25 केडेटों को उनके द्वारा बेहतर कार्य करने पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी द्वारा ट्रेक शूट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर केडेटों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने पेड़ लगाने एवं इसके जैसे पुनीत कार्य को सबसे बड़ा नेक कार्य तथा पेड़ हमारी प्राण वायु के संरक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."