Explore

Search

November 2, 2024 10:00 am

अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए “आप” भीलवाड़ा ने ज्ञापन सौंपा

2 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। आम आदमी पार्टी, जिला कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह कारोही के नेतृत्व में सोमवार को भीलवाड़ा सांसद श्री सुभाष बहेडिया को देश के प्रधानमंत्री के नाम अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए के नाम ज्ञापन सौंपा।

कारोही ने बताया कि केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना की घोषणा किसी भी नजर से उपयोगी नहीं है। यह सेना की व्यवस्था में बिना बात की दखलन्दाजी है जो उचित नहीं है। अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए आप तत्काल कदम उठाएं।

हेमेंद्र मेहता ने बताया कि केंद्र में बैठी सरकार हर बार ऐसी योजनाएं थोपती है जिनका आम आदमी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। योजना पर प्रभावित पक्ष से कोई सलाह मशविरा भी नहीं किया जाता। किसान कानूनों की तरह अग्निपथ योजना लागू करते हुए भी वही गलती दोहराई गई है।

अशोक मुंदड़ा ने बताया कि चार साल की नोकरी के बाद जब अग्निवीर सेना से बाहर आएगा तो उसके पास ऑप्शन क्या है? इस पर गौर नहीं किया गया है। सरकारी उपक्रम तो सरकार पहले ही बेच चुकी है। निजी क्षेत्र इन युवकों को चौकीदारी से ज्यादा का आफर नहीं देंगे। ऐसे हालात में ये सेना के प्रशिक्षित जवान अपराध की तरफ नहीं बढ़ेंगे, इसकी क्या गारंटी है। आप देश और नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस करने के आदेश दें।

ज्ञापन देने हेतु अशोक मुंदडा, रामकुमार जागेटिया ,हेमेंद्र मेहता, धर्मेंद्र शर्मा ,कमलेश डाड, नारायण भगेरिया, भगवती लाल , दीपक चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."