गौवंशो की कब्रगाह बनी ग्राम पंचायत सेमरदहा की गौशाला

72 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। मानिकपुर विकास खण्ड के सेमारादहा गौशाला में लगातार हो रही गौवं शों की मौतें, जिम्मेदार खामोश l

शासन के निर्देशों का किया जा रहा खुला उलंघन, नहीं मिल पा रही गौवंशों को गौशालाओं में सुविधाएं।  गौवंशों की कब्रगाह बनी सेमरदहा ग्राम पंचायत की गौशाला l

भूख और प्यास से तड़प कर सैकड़ों गौवंशों की हो चुकी है मौत l गौशाला में नहीं है भूसा सिर्फ सरसो के भूसे के सहारे पूरा किया जा रहा कोरम l

गौवंशों के चारा भूसा के लिए आया पैसा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट l ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गौवंशों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं l 

आज भी गौवंश की हुई मौत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ट्रैक्टर में भरकर जंगल में फेकवाया l खुली जगह में गौवंश को फेकने की वजह से वातावरण हो रहा दूषित l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top