Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम पंचायत सकरौली में सचिव श्याम सिंह के लिफ़ाफे में दफ़न हैं कई अनोखे राज़

35 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- सदर ब्लाक कर्वी के ग्राम पंचायत सकरौली में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीश्याम सिंह के लिफ़ाफे में कई राज दफन हैं जहां पर शासन के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए ऐसे ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिनको सुनकर व जान कर लोग अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे
ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर ऐसे लोगों के वृद्धापेंशन बनवा दिए हैं जो पचास साल उम्र का भी आंकड़ा नहीं छू पाए हैं लेकिन उनको सत्तर साल की उम्र से ज्यादा का दिखाकर साठ शाला पेंशन बनवा दिया है l

ग्राम पंचायत सकरौली निवासी सुंदरलाल उर्फ़ सुंदर पाल विश्वकर्मा पुत्र राम औतार विश्वकर्मा की उम्र लगभग 45 वर्ष है लेकिन 70 वर्ष का दिखाकर वृद्धापेंशन ली जा रही है जिसका पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कर्वी में खाता संख्या-4620 है वहीं मनरेगा योजना का जाब कार्ड बना है जिसकी जाब कार्ड संख्या up-77-005-094-002/372 है जिसमें फर्जी तरीक़े से पैसा भेजा जा रहा है व प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जबकि सुंदर लाल विश्वकर्मा के पास दो मोटरसाइकिल, फर्नीचर की दुकान व काफ़ी ज़मीन है l

वहीं बड़कू पाल पुत्र भइयालाल पाल की उम्र लगभग 35 वर्ष है जिसको 85 वर्ष का दिखाकर पेंशन दी जा रही है जिसका पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कर्वी के खाता संख्या 8772 पर आ रहा है व जाब कार्ड बना है जिसका जाब कार्ड संख्या- up- 77-005-094-002/378 है जिसमें मनरेगा योजना का पैसा भेजा जा रहा है जबकि यह लोग कभी कार्य करने जाते ही नहीं हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़