Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

सचिव व ठेकेदार की जोड़ी कमाल, विकास कार्यों में की जमकर लूट, हुए मालामाल

12 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड में कई वर्षों से तैनात सचिव व ठेकेदार ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर जमकर लूट करते हुए करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित की है जिन ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती है उन्हीं ग्राम पंचायतों में अपने चहेते ठेकेदार को कार्य देकर वहां पर जमकर लूट खसोट करते हुए कार्य कराए गए हैं व जमकर सरकारी धन की लूट की गई है l

रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हन्ना बिनैका, सुहैल, पिपरौद, कटैया खादर, ढढ़वार व अमवा गांव सहित ब्लाक के गांवों में तैनात रहते हुए ग्राम विकास अधिकारी सनत कुमार व ठेकेदार लवलेश मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के नाम पर जमकर लूट की गई है l

ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त, चौदहवें/पंद्रहवें वित्त आयोग के बजट सहित मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में जमकर लूट की गई है वहीं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनाए गए शौचालयों में ग्राम विकास अधिकारी सनत कुमार द्वारा जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए लूट की गई है l

ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विद्यालयों के मरम्मती करण व रंगाई पुताई के नाम पर सरकारी धन की लूट की गई है वहीं हैंड पंप मरम्मती करण व री बोर के नाम पर खूब धांधली की गई है वहीं मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण में मानक विहीन कार्य कराकर जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l

ग्राम विकास अधिकारी सनत कुमार व ठेकेदार लवलेश मिश्रा की जोड़ी ने रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में जमकर लूट मचाई है ठेकेदार लवलेश मिश्रा सचिव सनत कुमार के सबसे चहेते ठेकेदारों में शुमार है जिसके चलते कुछ ही सालों में ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में धांधली करते हुए करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा जबकि कुछ सालो पहले लवलेश मिश्रा का पिता रमेश मिश्रा मुफलिसी की जिंदगी जी रहा था लेकिन लवलेश मिश्रा के ठेकेदार बनने व सचिव सनत कुमार का संरक्षण मिलते ही करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा है l

रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुहैल, हन्ना बिनैका, ढढ़वार , कटैया खादर, पिपरौड़ व अमवा में सचिव सनत कुमार व ठेकेदार लवलेश मिश्रा ने भ्रष्टाचार की नई पटकथा लिखते हुए जमकर फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन की लूट की है व करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं ठेकेदार लवलेश मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में कराए जाने वाले कार्यों में प्रपत्र एम एम 11 की चोरी व चोरी की खनिज का इस्तेमाल करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं वहीं जी एस टी चोरी करने में इसे महारत हासिल है जिसके कारण मनमाने तरीके से टैक्स चोरी कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है l

रामनगर विकास खण्ड के बरिया गांव निवासी लवलेश मिश्रा की बरिया गांव में ही निर्माणाधीन कोठी इसी भ्रष्टाचारी कमाई के दम पर ही बनाई जा रही है जिसमें ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में की गई धांधली से लूटा गया धन की झलक साफ दिखाई देती है l

वहीं मानिकपुर विकास खंड के पाठा क्षेत्र के मड़ैयन गांव के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम विकास अधिकारी सनत कुमार ने ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों में जमकर धांधली करते हुए करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित की है इसी अवैध कमाई के दम पर कर्वी जिला मुख्यालय के विद्यानगर में करोड़ों की कोठी बनाई है व कई जगह चल अचल संपत्ति बनाई है l

सोचने वाली बात यह है कि पाठा क्षेत्र के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला ग्राम विकास अधिकारी सनत कुमार करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन बैठा वहीं कुछ सालो पहले तक मुफलिसी की जिंदगी जीने वाला ठेकेदार लवलेश मिश्रा करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़