सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। जैसलमेर जिले की भणियाणा तहसील के रातडिया गांव में ज्ञानोदय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रातडिया में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर हरनाथरामजी पूर्व सरपंच, भणियाणा उप प्रधान भंवराराम जी सारण मौजूद थे इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई । इसके बाद सभी भामाशाहों को ज्ञानोदय संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
विधालय संचालन महोदय नरपत सिंह ने सभी मेहमानों का अभिवादन किया। वही ज्ञानोदय संस्थान के प्रधानाचार्य चौथा राम चौधरी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर बड़े पदों पर पहुंच कर अपने गांव और अपने परिजनों का नाम रोशन करने के लिए कहा ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का माला व साफ पहना कर अभिनंदन किया। साथ ही सभी मेहमानों व भामाशाओ और विधर्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक के अलावा राजेन्द्र जी जाखड़ सरपंच भणियाणा, विशनाराम जानी सरपंच प्रतिनिधि रातडिया, अशोक राजपुरोहित सरपंच छाबरा, ऊर्जाराम सरपंच बागथल, भंवराराम गर्ग सरपंच खींवसर, रान कुमार पुनिया सरपंच गोविंदपुरा चोकसामा, जेठाराम सुथार रा. उ.मा.वि.रातडिया व शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे। वही मंच संचालन अचलाराम इंद्रानगर द्वारा किया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."