दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर सामान उठाने को लेकर एक पुलिसकर्मी और यात्री के बीच विवाद हो गया। कुछ देर में ही दोनों में मारपीट होने लगी। वर्दी पहने पुलिसकर्मी ने जहां पुरुष के साथ महिला यात्री की पिटाई कर दी। वहीं महिला यात्री ने भी चप्पल उतारकर पुलिसकर्मी को पीट दिया। दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। इसके बाद एसपी रेलवे साैमित्र यादव ने पुलिसकर्मी के खिलाफ गलत आचरण करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई व निलंबन के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।
घटना शुक्रवार की है। पुलिस कांस्टेबल अरूण शर्मा को गाजियाबाद जाना था। अरूण शर्मा लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात है। पैदल पुल से गुजरते समय एक गठरी को हटाने को लेकर पुलिसकर्मी अरूण शर्मा का यात्री से विवाद हो गया। विवाद के कारण कुछ देर में ही दोनों पक्षों में हाथापायी होने लगी। इस हाथापायी के बीच महिला यात्री ने चप्पल उताकर पुलिसकर्मी की पिटाई शुरू कर दी। इसका वीडियो आसपास से गुजर रहे यात्रियों ने बना लिया। इसे बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस विवाद के बीच वहां एक महिला आरपीएफ सिपाही भी आ गई। सिपाही के सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट होती रही।
इस पर महिला आरपीएफ सिपाही ने जीआरपी थाने पर इसकी सूचना दी। जीआरपी थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अपने साथ ले आयी। यहां दोनों ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी। जिसके बाद दोनों पक्षों को जाने दिया गया। वहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर गलत आचरण करने के आरोप में कार्रवाई के लिए एसपी रेलवे ने लखनऊ कमिश्नर को पत्र लिख दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."