पत्नी के कथित अवैध संबंध से दुखी पति ने बच्चों के साथ उठा लिया ये कदम, पुलिस की सांसें लगी फूलने

103 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर टावर पर चढ़ गया। बच्चों के साथ टावर पर चढ़ने की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को समझा बुझाकर बच्चों सहित टावर से नीचे उतारा और थाने ले आई। जहां पुलिस ने पत्नी को बुलवाकर दोनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत अकबरपुर कस्बे का है। जहां पर कालीगंज का रहने वाले चंदन कुमार ने साल 2011 में लव मैरिज कर पूजा को अपनी जीवन साथी बनाया था व जिंदगी की शुरुआत की थी। इस बीच उनके 2-2 छोटे छोटे बच्चे हो गए। जहां एक की उम्र 4 साल तो दूसरे की 8 वर्ष है।

पति चंदन ने बताया कि उसने लव मैरिज किया था। यह उसकी पत्नी की दूसरी शादी है। वहीं, पति चंदन ने पत्नी पर एक युवक के साथ अफेयर का आरोप लगाते अपने दोनों बच्चों के साथ मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जहां बच्चों के साथ टावर पर चढ़ने की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी व सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 60 फिट ऊपर चढ़े दोनों मासूम के साथ पति को समझा बुझाकर टावर से नीचे उतारा और उनको अपने साथ थाने ले गई।

जब चंदन की पत्नी को थाने बुलाया गया तो पत्नी तो आई, लेकिन घंटों समझाने बुझाने के बाद भी वह पति के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद पत्नी व उसके दोनों बच्चों को वन स्टॉप वन सखी सेंटर में पुलिस ने भेज दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top