राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट
चित्रकूट। अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान ने संगठन विस्तार की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी ने रविवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि संस्था देशभर में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रियता से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में संस्थान ने उत्तर प्रदेश के लिए अरविंद निगम को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप कुमार वर्मा को प्रदेश सचिव, तथा वरिष्ठ युवा पत्रकार संजय सिंह राणा को चित्रकूट धाम मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि यह नियुक्तियाँ संस्थान की संगठनात्मक मजबूती और युवा वर्ग को नेतृत्व में शामिल करने की रणनीति का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य न केवल सनातन धर्म की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि युवाओं को संगठन के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना भी है।”
उल्लेखनीय है कि अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान भारत सरकार के नीति आयोग में पंजीकृत एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक जागरूकता, और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। देश के कोने-कोने से इससे जुड़ने वाले सनातनी युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
विस्तार योजना पर विशेष ज़ोर
नवगठित नेतृत्व के माध्यम से संस्थान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संगठनों की स्थानीय और क्षेत्रीय कमेटियों के गठन को प्राथमिकता देगा। इसके तहत जल्द ही अन्य मंडलों और जिलों में भी नियुक्तियाँ की जाएँगी। साथ ही, सदस्यता अभियान, सार्वजनिक कार्यक्रम, और सेवा कार्यों को अधिक संगठित ढंग से अंजाम दिया जाएगा।
नई जिम्मेदारियों को लेकर उत्साहित हैं युवा
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष संजय सिंह राणा ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा, “संस्थान ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूँगा। मेरा उद्देश्य होगा कि युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़कर उन्हें सेवा कार्यों के प्रति प्रेरित कर सकूं।”
इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद निगम और प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने भी एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि संस्थान की कार्ययोजना के अनुरूप वे संगठन को विस्तार देने और जनसरोकार के कार्यों को बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
इन नियुक्तियों से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान मजबूत नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपने उद्देश्यों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, यह पहल युवाओं को सामाजिक सेवा और सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अखिल विश्व अखंड सनातन सेवा संस्थान ने चित्रकूट धाम मंडल के लिए संजय सिंह राणा को अध्यक्ष, अरविंद निगम को कार्यकारी अध्यक्ष, और प्रदीप कुमार वर्मा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। संगठन अब युवा नेतृत्व को प्राथमिकता देते हुए देशभर में अपने विस्तार की दिशा में सक्रिय है।
संगठन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से अभी चुन्नीलाल प्रधान, गोंडा से, संजय कुमार वर्मा, देवरिया, सुशील मिश्रा, बांदा, ठाकुर बख्श सिंह, लखनऊ, हरीश चन्द्र गुप्ता, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नाम प्रस्तावित हैं।